6 अगस्त 2012
लंदन । गायिका लिली एलेन ने आधिकारिक रूप से अपना नाम बदल कर लिली रोज कूपर रख लिया है। वेबसाइट 'कांटेक्टम्युजिक डॉट कॉम' के मुताबिक 27 वर्षीया लिली का कहना है कि वह सैम कूपर से अपने विवाहित सम्बंध को दर्शाना चाहती थीं और वह अपने नए नाम के ऊपर काम कर रही थीं।
उनके प्रतिनीधि ने कहा, "अब वह लिली रोज कूपर के नाम से जानी जाएंगी। उन्होंने इसका इस्तेमाल ट्विटर पर करना शुरू कर दिया है।"
पिछले वर्ष विवाह के बंधन में बंधने वाले लिली और सैम अपने दूसरे बच्चे के जन्म का इंतजार कर रहे हैं।