7 अगस्त 2012
मुंबई। क्या आपको गोविंद निहलाणी की अर्धसत्य याद है? ओमपुरी और स्मिता पाटील की शानदार अभिनय से सजी यह फिल्म आज भी फिल्मों को गंभीरता से लेने वाले दर्शकों को याद है। हां, नयी पीढ़ी को इस फिल्म के बारे में शायद ज्यादा नहीं मालूम होगा। ऐसे में निर्माता गोविंद निहलाणी इस फिल्म का सीक्वल बनाने जा रहे हैं।
बकौल निहलानी, मैं उन सवालों के जवाब देना चाहता हूं, जो अर्धसत्य के किरदार अपने पीछे छोड़ गए थे। जैसे खलनायक को मारने के बाद पुलिस अधिकारी ओमपुरी और सदाशिव राव अमरापुरकर के आत्म समर्पण के बाद इन किरदारों का क्या हुआ? निहलानी ने कुछ वर्षो पहले देव नाम की एक फिल्म बनाई थी, जिसे अर्धसत्य का सीक्वल माना जा रहा था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, ओम पुरी, करीना कपूर और फरदीन खान ने प्रमुख भूमिका निभाई थी।
निहलानी ने कहा, देव में अर्धसत्य का जुनून तो था, लेकिन उसे फिल्म का सीक्वल नहीं कहा जा सकता है। हालांकि अब समय आ गया है कि अर्धसत्य के पुलिस अधिकारी के किरदार को आगे बढ़ाया जाए। फिल्म में ओम पुरी ही प्रमुख भूमिका निभाएंगे। वहीं स्मिता पाटिल का किरदार शबाना आजमी निभा सकती हैं।
गौरतलब है कि अर्धसत्य ने अपने जमाने में आलोचकों की तारीफ के साथ टिकट खिड़की पर भी सफलता पाई थी और इस फिल्म ने चरित्र अभिनेता ओमपुरी को नयी पहचान दी थी।