7 अगस्त 2012
मुम्बई।'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के जरिए बॉलीवुड में कदम रखने वालीं हुमा खान ने विल्स लाइफ स्टाइल फैशन वीक-2012 के अंतिम दिन डिजाइनर अतिथि गुप्ता के लिए रैम्प पर उतरकर सबको अपनी प्रतिभा से प्रभावित किया। अतिथि ने हुमा के लिए काले रंग के परिधान को डिजाइन किया था।
यह पूछने पर कि उन्होंने हुमा को क्यों चुना तो अतिथि ने कहा, "हुमा अपने आने वाली फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर 2' में गैंगस्टर की प्रेमिका का किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म में उनका किरदार नाटकीयता से भरा हुआ है। इस फिल्म में वह माधुरी दीक्षित की नकल करने की कोशिश कर रही हैं। मैंने सोचा कि इससे मेरे डिजाइन किए वस्त्रों में भी नाटकीयता का समावेश हो जाएगा और वह इसके साथ न्याय करेंगी।"
जब हुमा रैम्प पर उतरीं तो उस समय 'गैंग्स ऑफ वासेपुर 2' का संगीत पृष्ठभूमि में चल रहा था। यह फिल्म बुधवार को प्रदर्शित होगी।