HindiLok Mobile edition
मुख्य पृष्ठ | राशिफल | खेल | बॉलीवुड

बेटे से प्रेरणा लेती हैं मिनॉग

 
8 अगस्त 2012

लंदन। आस्ट्रेलियाई गायिका डैनी मिनॉग कहती हैं कि उन्हें अपने दो वर्षीय बेटे ईथान से दुखों से उबरने व जिंदगी में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। मिनॉग का पिछले महीने रग्बी खिलाड़ी क्रिस स्मिथ से अलगाव हो गया था। चालीस वर्षीय मिनॉग स्मिथ से अलग हो गई हैं लेकिन वह कहती हैं कि वे दोनों अपने बेटे के लिए हमेशा साथ में काम करते रहेंगे।


वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक मिनॉग कहती हैं, "मैं अपने रिश्तों को लेकर निजता चाहती हूं लेकिन मैं आपसे कहूंगी कि स्मिथ व मेरे अलगाव की घोषणा के बाद से कुछ नहीं बदला है। हम अलग हो गए हैं लेकिन ईथन हमारी प्राथमिकता है।"


उन्होंने कहा, "मातृत्व मेरे लिए अद्भुत अनुभव रहा है। उसकी मुस्कुराहट मेरे खराब दिनों को भी अच्छा बना देती है। वह बहुत प्यारा है। उससे मुझे दुखों से उबरने व जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।"

 


Home | About Us | Feedback | Privacy Policy | Terms