HindiLok Mobile edition
मुख्य पृष्ठ | राशिफल | खेल | बॉलीवुड

'एक था टाइगर' का प्रचार करने लखनऊ पहुंचे सलमान, कैटरीना

 
11 अगस्त 2012

लखनऊ। बॉलीवुड कलाकार सलमान खान और अभिनेत्री कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'एक था टाइगर' के प्रचार में व्यस्त हैं। शनिवार को यह जोड़ी फिल्म के प्रचार के लिए लखनऊ पहुंची। इस मौके पर उनके साथ फिल्म के निर्देशक कबीर खान भी थे। ऐसा माना जा रहा है कि सलमान और कैटरीना की मुलाकात उत्तर प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भी हो सकती है।


दोनों कलाकारों को अमौसी हवाई अड्डे से बाहर निकलते ही प्रशंसकों की भीड़ ने घेर लिया। इस दौरान कुछ प्रशंसकों और सलमान के सुरक्षाकर्मियों के बीच तीखी नोक-झोंक भी हुई। हवाई अड्डे के बाहर खड़े प्रशंसक सलमान और कैटरीना की एक झलक पाने के लिए उतावले हो रहे थे। बाद में भारी सुरक्षा के बीच पूरी टीम को होटल ले जाया गया।


इससे पहले कैटरीना ने फतेहपुर सिकरी स्थित सलीम चिश्ती की दरगाह पर चादर चढ़ाकर 'एक था टाइगर' की सफलता की दुआ भी मांगी। फिल्म 15 अगस्त को प्रदर्शित होगी।


 


Home | About Us | Feedback | Privacy Policy | Terms