13 अगस्त 2012
नई दिल्ली। अभिनेता नील नितिन मुकेश का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म 'डेविड' में फिल्म निर्देशक बिजॉय नाम्बियार के साथ काम करने के बाद उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि वह एक बहुत अच्छे अभिनेता भी हैं। नील ने ट्विटर पर नाम्बियार की प्रशंसा करते हुए लिखा, " 'डेविड' की शूटिंग बहुत अच्छी चल रही है। बिजॉय नाम्बियार शानदार निर्देशकों में से एक हैं। कल मैंने उनमें एक बहुत अच्छे अभिनेता की झलक देखी।"
उन्होंने कहा, "इसमें हैरानी की कोई बात नहीं है कि वह बढ़िया निर्देशन करते हैं। मैं समझता हूं कि एक बढ़िया निर्देशक को अपने कलाकारों से वह जो चाहता है, उसे करवाने के लिए बढ़िया अभिनेता होने की जरूरत होती है।"
'डेविड' एक गैंगस्टर-कॉमेडी है। इसमें विनय विरमानी, विक्रम और ईशा शर्वानी भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म हिन्दी और तमिल दोनों भाषाओं में शूट की जा रही है।