18 अगस्त 2012
मुम्बई। अभिनेता अभिमन्यु सिंह का कहना है कि फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली की फिल्म 'रामलीला' की शूटिंग अगले महीने से शुरू हो जाएगी। उन्होंने हालांकि फिल्म में स्वयं के होने की बात की पुष्टि करने से इंकार कर दिया। अभिमन्यु ने बताया, "मै अभी इसके बारे में बात नहीं कर सकता। फिलहाल इसके बारे में बात करना जल्दबाजी होगी। मैं बस इतना कह सकता हूं कि फिल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरु हो जाएगी। मैं आपको इससे अधिक कुछ नहीं बता सकता।"
'गुजारिश' के बाद संजय दो वर्षो बाद निर्देशन के क्षेत्र में वापसी कर रहे हैं।
'रामलीला' के कलाकारों के बारे में अब तक कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। यह फिल्म 'रोमियो और जूलियट' का देसी रूपांतर है।