21 अगस्त 2012
लास एजेंलिस। गायिका एवं अभिनेत्री जेनिफर लोपेज अपने संगीत करियर पर एक वृत्तचित्र बनाने की तैयारी कर रही हैं। इससे पहले केटी पेरी एवं जस्टिन टिम्बरलेक भी अपने जीवन पर फिल्म बनाकर सफलता अर्जित कर चुके हैं। लोपेज के मैनेजर बेनी मेडिना ने इन खबरों की पुष्टि की।
वेबसाइट 'कांटैक्टम्युजिक डॉट काम' ने मेडिना के हवाले से बताया लोपेज की योजना करियर के संघर्षो एवं सफलताओं को वृत्तचित्र में दर्शाने की है।
इस समय लोपेज एनरिक इग्लेसियस के साथ उत्तरी अमेरिका के भ्रमण पर हैं।