HindiLok Mobile edition
मुख्य पृष्ठ | राशिफल | खेल | बॉलीवुड

चित्रांगदा कर सकती हैं और आइटम सांग

29 अगस्त 2012

मुम्बई। फिल्म 'जोकर' के 'काफिराना' गाने को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिलने के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह आगे भी आइटम सांग करने को तैयार हैं। 36 वर्षीय अभिनेत्री चित्रांगदा ने कहा , "मैं आइटम सांग पर पूरा ध्यान नहीं दे रही हूं, लेकिन मैं अब नृत्य के प्रति काफी सहज हो गई हूं। मुझे हमेशा लगता था कि मैं कभी नृत्य नहीं कर पाउंगी लेकिन मैं अब इससे खुश हूं। अगर सब कुछ ठीक रहता है और किसी गाने को फराह निर्देशित करती हैं तो मुझे यह करना अच्छा लगेगा।"


शिरीष कुंदर निर्देशित 'जोकर' इस शुक्रवार विभिन्न सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही है। फिल्म के मुख्य कलाकार अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा, मिनीषा लाम्बा और श्रेयस तलपड़े हैं।


Home | About Us | Feedback | Privacy Policy | Terms