29 अगस्त 2012
मुम्बई। अभिनेत्री सोनम कपूर का कहना है कि वह इन दिनों अपनी नई फिल्म 'रांझना' की शूटिंग में व्यस्त हैं। 27 वर्षीय सोनम ने उपभोक्ता वस्तु बनाने वाली कम्पनी इलेक्ट्रोलक्स की स्मार्ट सीरीज रेंज के उत्पादों के उद्घाटन के मौके पर कहा, "मैं अगले तीन दिनों के लिए 'रांझना' की शूटिंग के लिए जा रही हूं। इस वक्त मैं 'रांझना' की शूटिंग कर रही हूं। मैंने मुम्बई में शूटिंग की और अब बनारस में हूं।"
सोनम इस वर्ष जनवरी में प्रदर्शित फिल्म 'प्लेयर्स' में आखिरी बार नजर आईं थी।
आनंद एल. राय के निर्देशन में बन रही 'रांझना' में सोनम के साथ दक्षिण फिल्मों के अभिनेता धनुष भी नजर आएंगे।