30 अगस्त 2012
लास एंजेलिस। हॉलीवुड अभिनेत्री एम्मा स्टोन का कहना है कि उन्हें अपने उपनाम को पेशेवर रूप से इस्तेमाल करने के लिए मजबूर होना पड़ा। एम्मा को जब यह पता चला कि उनके जन्म के समय रखा गया नाम 'एमिली स्टोन' किसी और अभिनेत्री द्वारा रख लिया गया है तो उन्हें और कोई नाम नहीं सूझा ।
वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, एम्मा ने कहा,"जब मैं 16 साल की थी, और मैंने तब तक कुछ नहीं किया था, इसलिए मुझे लगता था कि जो मैं बनना चाहती हूं बन सकती हूं । मैं कौन सा नाम रखना चाहती हूं? इसलिए मैंने नाम की सूचियों में 'रिले' को चुना।"
"मुझे इसके बाद फिर अपनी पहचान के संकट से गुजरना पड़ा जब हर किसी ने अपना नाम 'रिले' रख लिया। "
एम्मा का कहना है कि इस वजह से उन्हें अपना पेशेवर नाम एम्मा रखना पड़ा जिस नाम से उनकी मां उन्हें अक्सर बुलाती थीं।