HindiLok Mobile edition
मुख्य पृष्ठ | राशिफल | खेल | बॉलीवुड

सैफ लॉन्च करेगें करीना के कजिन अरमान को


31 अगस्त 2012


कपूर खानदान की एक और जनरेशन बॉलीवुड में एंट्री लेने को तैयार है। खबर है कि बॉलीवुड में करिश्मा और करीना के कजिन अरमान जैन जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री लेंगे। अरमान जैन करीना करीना कपूर की बुआ यानी रणधीर कपूर की बहन रीमा जैन के बेटे हैं। खास बात यह है कि अरमान ने शकुन बतरा की फिल्म ‘एक मैं और एक तू’ से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है। लेकिन अरमान जल्द ही सैफ अली खान की प्रोडक्शन कंपनी के बैनर तले बॉलीवुड में बतौर हीरो एंट्री लेने वाले हैं। करिश्मा,करीना,रणवीर तीनों ही आपस में भाई-बहन हैं और यह तीनों बॉलीवुड में सफल स्टार के तौर पर देखे जाते हैं। और अब इनके कजिन अरमान का नाम भी बॉलीवुड से जुङ चुका है।


आखिरकार अरमान के लिये भी यह अच्छी बात है कि इनकी पूरी फैमिली बॉलीवुड से ही जुङी है। अब यह देखना होगा कि अरमान क्या वैसे ही बॉलीवुड में सफल हो पायेंगे जैसे रणधीर और करीना सफल हो पाये हैं।


Home | About Us | Feedback | Privacy Policy | Terms