07 सितंबर 2012
नई दिल्ली। क्रिकेट के मैदान की गुगलियों और बाउंसर पर कमेंट्री करने वाले मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले ने इस बार हॉट एंड सेक्सी पूनम पांडे से पंगा ले लिया है। शुरुआत हर्षा भोगले की ओर से की गई। और अब दोनों एक-दूसरे पर लगातार बातों से हमला कर रहे हैं। पहले उन्होंने ट्वीट किया, 'अगर आपकी टॉप-5 पॉप्यूलर लोगों की लिस्ट पूनम पाडे से शुरू होती है, तो प्लीज मुझे उसमें मत रखियेगा। भोगले के इस ट्वीट से पूनम पाडे को लगा बुरा।
इसके बाद से ट्विटर क्वीन पूनम ने थमने का नाम नहीं लिया और एक के बाद एक कई गुगलियां डालीं।
-नीचे पढ़ें :
-पूनम पाडे टॉप ट्रेंड्स लिस्ट में.. तुझे मिर्ची लगी तो मैं क्या करूं।
-सर जी क्रिकेट देखिए, फाइन लेग से क्या तकलीफ है।
-वाह! अब कमेंटटर को स्टंप आउट कर रही है पूनम पाडे।
-आखिर में पूनम के इस ट्वीट के बाद हर्षा बोल्ड आउट हो गए। 'फिल्म गुरु का डायलॉग है -अगर लोग तुम्हारे खिलाफ बोलने लगें तो समझो तरक्की कर रहे हो।'