08 सितंबर 2012
अभिनेत्री करीना कपूर के गीत `हीरोइन का गाना `हलकट जवानी` आजकल काफि लोकप्रिय हो चुका है, लोगों को बहुत पसंद आ रहा है । वही उनके प्रेमी व अभिनेता सैफ अली खान को भी काफि पसंद आ रहा है ।
सैफ इस गीत को इतना पसंद करते हैं कि व्यायाम करते वक्त भी इसे ही सुनते रहते हैं। करीना ने शुक्रवार को फिल्म `हीरोइन` के शीर्षक गीत के प्रदर्शन के मौके पर कहा, सैफ `हीरोइन` को लेकर बहुत उत्साहित हैं। उन्हें फिल्म की पहली झलक बहुत पसंद आई, हर कोई फिल्म के संवादों के बारे में बात कर रहा है, लेकिन वह बहुत मददगार हैं। वह ट्रेडमिल पर `हलकट जवानी` चलाकर दौड़ते हैं।
मधुर भंडारकर के निर्देशन में बनी `हीरोइन` 21 सितम्बर को प्रदर्शित होगी।