14 सितम्बर 2012
मुम्बई। लगता है कि अर्जुन रामपाल इन दिनों बहुत कठिन व्यायाम कर रहे हैं और जिसके चलते वह लम्बी दौड़ लगाते वक्त अपने घुटने को चोटिल कर बैठे। अर्जुन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, "कल मैंने 10 किलोमीटर की दौड़ लगाकर अपने घुटने को चोटिल कर लिया। इससे जल्द से जल्द ठीक हो जाना चाहिए क्योंकि मुझे दो हफ्तों में एक्शन फिल्म की शूटिंग शुरू करनी है।"
फिलहाल वह करीना कपूर अभिनीत 'हीरोइन' के प्रदर्शित होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म 21 सितम्बर को प्रदर्शित होगी।