HindiLok Mobile edition
मुख्य पृष्ठ | राशिफल | खेल | बॉलीवुड

मैं सिर्फ फिल्मों में ही काम करना चाहता हूँ: सलमान खान

14 सितंबर 2012


मुंबई । कुछ दिनों से ख़बर चल रही थी कि बॉलीवुड सुपरस्टार टाईगर यानी सलमान खान आई.पी.एल की डेकन चाजॆर को खरीद सकते हैं। पर सलमान खान ने इन सब अफवाहों को दूर कर , साफ माना कर दिया और कहा मैं सिर्फ फिल्मों में ही काम करना चाहता हूँ ।


फिलहाल सलमान खान दबंग 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी ।


कोलकता नाईट राईडर, राजस्थान रोयलस, किंग्स इलेवन पंजाब को शारुख खान, शिल्पा शेट्टी और प्रिती ज़िंटा ने खरीद रखा है ।

 


Home | About Us | Feedback | Privacy Policy | Terms