14 सितम्बर 2012
मुम्बई| अभिनेता सैफ अली खान ने उत्तर प्रदेश पर आधारित गैंगस्टर फिल्म 'बुलेट राजा' के लिए निर्देशक तिगमांशु घुलिया के साथ हाथ मिलाया है। उनका कहना है कि यह फिल्म 'ओमकारा' से बहुत अलग है। 42 वर्षीय सैफ ने एम्बी वैली फैशन वीक के मौके पर बताया, "मैं सोनाक्षी सिन्हा और तिगमांशु के साथ काम करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। मैं समझता हूं कि यह एक अच्छी फिल्म रहेगी। मैं इसकी शूटिंग शुरू होने का इंतजार कर रहा हूं। यह 'ओमकारा' से अलग है...यह तिगमांशु की समझ और ताकत पर आधारित रहेगी, लेकिन हां, यह उत्तर प्रदेश पर आधारित है।"
जब सैफ से यह पूछा गया कि उनकी असफल रही फिल्म 'एजेंट विनोद' और सलमान खान अभिनीत 'एक था टाइगर' में काफी समानाताएं हैं, लेकिन इसके बावजूद दोनों की कमाई में इतना अंतर क्यों हैं, तो उन्होंने कहा, "अगर हम इस चीज को इतनी आसानी से समझ जाते तो हर फिल्म सुपरहिट होती। कुछ विचार काम करते हैं और कुछ नहीं।"