15 सितम्बर 2012
मुम्बई| फिल्म निर्माता करन जौहर निर्देशक अनुराग बसु की फिल्म 'बर्फी' देखने के बाद खुद को प्रतिभाहीन महसूस कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस फिल्म में मूक-बधिर का बेहतरीन किरदार करने वाले रणबीर कपूर के साथ काम करना उनके लिए सम्मान की बात होगी। करन ने ट्विटर पर लिखा, "मैंने अभी-अभी बर्फी देखी। मैंने इससे पहले कभी भी इतना सीमित, तुच्छ और प्रतिभाहीन महसूस नहीं किया। अनुराग सभी फिल्म निर्माताओं के भगवान हैं । उनकी 'बर्फी' बेहतरीन फिल्म है।"
उन्होंने लिखा, "रणबीर ने बेहद शानदार अभिनय किया है। वह तारीफ के काबिल हैं। उनके साथ काम करना सम्मान की बात होगी।"
उन्होंने फिल्म में ऑटिस्टिक लड़की का किरदार कर रही अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की भी काफी तारीफ की।
करन ने लिखा, "प्रियंका झिलमिल के किरदार में बहुत अच्छी हैं। यह बेहतरीन तरीके से निभाया गया है। उनका किरदार फिल्म के काफी देर बाद भी याद रहता है।"