18 सितम्बर 2012
मुम्बई| बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को एक्शन और हास्य दोनों तरह की भूमिकाएं पसंद हैं, लेकिन उनका कहना है कि वह अपनी पहचान एक्शन अभिनेता के तौर पर रखना चाहते हैं। 45 वर्षीय अक्षय ने सोमवार को टेलीविजन कार्यक्रम कॉमेडी सर्कस के सेट पर कहा, "मैं समझता हूं कि मैं दोनों ही तरह की पहचान का आनंन उठाता हूं। मेरे साथ हर समय दोनों ही तरह के टैग जुड़े रहे हैं, लेकिन मैं एक्शन अभिनेता के तौर पर पहचान अधिक पसंद करता हूं।"
'हेरा फेरी', 'आवारा पागल दीवाना', 'गर्म मसाला', 'हे बेबी' और 'हाऊसफुल' अक्षय की कुछ प्रमुख हास्य फिल्में हैं।
अक्षय का कहना है कि लोगों को हंसाना कठिन कार्य है। उन्होंने कहा, "मैं समझता हूं लात चलाना आसान है, लेकिन लोगों को हंसाना मुश्किल काम है।"
अक्षय अपनी आने वाली फिल्म 'ओ माय गॉड' में भगवान कृष्ण की भूमिका में नजर आएंगे।
बीते दिनों प्रदर्शित 'राउडी राठौर' से अक्षय ने सात वर्षो बाद एक्शन में वापसी की थी।