HindiLok Mobile edition
मुख्य पृष्ठ | राशिफल | खेल | बॉलीवुड

बिपाशा ने लिया थोडे समय के लिये काम से ब्रेक

23  सितम्बर 2012

मुम्बई। अभिनेत्री बिपाशा बसु ने अपने काम से थोड़े समय के लिए अवकाश लिया है। फिल्म 'राज 3' के प्रदर्शन के बाद वायरल बुखार और थकान झेलने के बाद बिपाशा ने 'आत्मा' की शूटिंग शुरू कर दी थी। लेकिन बिपाशा को इस बात का अहसास हुआ कि उन्हें आराम की जरूरत है। हमेशा चुस्त नजर आने वालीं 33 वर्षीय बिपाशा ने कहा, "मैंने पूरी तरह से ठीक होने के लिए अवकाश लिया है। खुद को चुस्त रखने के लिए छोटा कदम आगे बढ़ा रही हूं। हम सभी को इस बात का अहसास होना चाहिए कि अच्छी सेहत से बढ़कर कुछ नहीं है।"


सुपर्ण वर्मा निर्देशित 'आत्मा' डरावनी फिल्म है। इस फिल्म में बिपाशा के साथ नवाजुद्दीन सिद्दिकी भी प्रमुख भूमिका निभाते नजर आएंगे।


 


Home | About Us | Feedback | Privacy Policy | Terms