25 सितम्बर 2012
लास एंजेलिस। अभिनेत्री मिला क्यूनिस व अभिनेता एश्टन कचर ने भले ही अपने रिश्ते को सार्वजनिक नहीं किया है लेकिन उन्हें हाल ही में एक सार्वजनिक स्थल पर एक-दूजे के बेहद करीब देखा गया। वेबसाइट 'एनवाई पोस्ट डॉट कॉम' के मुताबिक क्यूनिस व कचर को पिछले सप्ताह ही एक रेस्तरां में रात्रिभोज करते देखा गया था। वे एक-दूजे के प्रति बहुत आकर्षित नजर आ रहे थे।
दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे हुए थे और रेस्तरां में चार घंटे तक रहे। दोनों रात में एक बजे वहां से रवाना हुए।