HindiLok Mobile edition
मुख्य पृष्ठ | राशिफल | खेल | बॉलीवुड

बाथटब पोज को लेकर एड मेकर से नाराज हुयीं कैटरीना

 

26  सितम्बर 2012


बॉलीवुड की सफल एक्ट्रेस कैटरीना कैफ कोई भी काम बहुत सहज और सरल तरीके से करती हैं। लेकिन अगर कोई भी काम उन्हें खराब लगता है तो वह गुस्सा भी हो जाती है। खबर है कि कैट हाल ही में एक एड फिल्म के डायेरक्टर के ऊपर भडक पडी। हुआ यूं कि कैटरीना एक विज्ञापन की शूंटिग कर रही थीं इस ऐड शूट में बाथटब में कैटरीना को शूट करना था। लेकिन जब एड मेकर ने बाथटब वाले सीन को जिस पोज में देने को कहा वह पोज कैटरीना नहीं देना चाह रही थी  और एड मेकर उस पोज के लिये कुछ ज्यादा ही एक्सपोज करने की उम्मीद कर रहा था। इस बात को लेकर कैटरीना काफी नाराज हो गयी। काफी देर समझाने-बुझाने के बाद कैट का गुस्सा शांत हुआ।


कैटरीना की इस बात से यही साबित होता है कि कैट किसी भी गलत बात को बर्दाश्त नहीं कर सकती है। फिलहाल कैटरीना पहली बार  शाहरुख खान के साथ फिल्म 'जब तक है जान में' नजर आयेंगी। कैटरीना इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं।

 


Home | About Us | Feedback | Privacy Policy | Terms