26 सितम्बर 2012
मीडिया में इन दिनों अगर कोई खबर छायी है तो वह है करीना-सैफ की शादी। हांलाकि करीना और सैफ की शादी अभी तक नहीं हुयी। लेकिन कभी इनके हनीमून तो कभी इनके साथ रहने की खबरें लगातार आ रही हैं। और अब एक खबर यह भी है कि करीना ने प्रेग्नेंसी क्लॉज़ की वजह से भंसाली की फिल्म रामलीला छोड दी है। दरसल बात यह है कि करीना संजयलीला भंसाली की फिल्म रामलीला में काम कर रही थीं लेकिन फिर खबर आयी कि यह फिल्म करीना ने छोड दी और उसकी वजह यह है कि संजयलीला भंसाली करीना के फिल्म साइन करने से पहले एक कॉन्ट्रैक्ट करना चाहते थे और उस कॉन्ट्रैक्ट के तहत करीना फिल्म के दौरान प्रेगनेंट नहीं होंगी।
सूत्रों के मुताबिक करीना ने यह कॉन्ट्रैक्ट मानने से मना कर दिया। खबरों की माने तो बॉलीवुड फिल्म कॉन्ट्रैक्ट की डील को लेकर काफी सख्त हो गया है। इसी सख्ती के चलते फिल्म स्टारों के साथ अग्रीमेंट किया जाता है जिसके मुताबिक फिल्मी कलाकारों को अपने फिल्म के रोल और फिल्म से जुडी अन्य चीजों के बारें में भी बताने पर रोक होती है। और अब इस कॉन्ट्रैक्ट में फिल्मी कलाकारों की निजी जिंदगी भी आ गई है। खैर वजह जो भी हो करीना के फिल्म छोडने की यह तो कुछ समय बाद पता चल ही जायेगा फिलहाल इस समय तो करीना और सैफ की शादी को लेकर सबसे ज्यादा अटकलें लगायी जा रही हैं।