HindiLok Mobile edition
मुख्य पृष्ठ | राशिफल | खेल | बॉलीवुड

अगले साल शुरू होगा 'मिस्टर इंडिया' का रीमेक : श्रीदेवी

26 सितम्बर 2012


मुम्बई। अपने जमाने की हिट अभिनेत्री श्रीदेवी ने अपनी एक सुपरहिट फिल्म 'हिम्मतवाला' के रीमेक को लेकर चुप्पी साध ली है लेकिन वह सम्भवत: अगले साल से शुरू हो रहे 'मिस्टर इंडिया' के रीमेक को लेकर खासी उत्साहित हैं। 'हिम्मतवाला' के रीमेक के बारे में पूछे जाने पर श्रीदेवी ने चुप्पी साध ली और अगले सवाल का इंतजार किया। 1983 में प्रदर्शित इस फिल्म में श्रीदेवी और जीतेंद्र ने काम किया था।


निर्देशक साजिद खान ने अगस्त में 'हिम्मतवाला' की शूटिंग शुरू की थी। वासु भगनानी और यूटीवी मोशन पिक्चर्स इस फिल्म के सह निर्माता हैं। इसमें अजय देवगन और तमन्ना भाटिया को मुख्य भूमिका दी गई है।


इस बीच, श्रीदेवी ने अपने पति बोनी कपूर के निर्देशन में बन रही 'मिस्टर इंडिया' के रीमेक को लेकर बहुत कुछ बोलने से इंकार कर दिया।


उन्होंने कहा, "इस फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी। सबकुछ पटकथा पर निर्भर करता है। अगर वह तैयार है तो बोनी एक साथ पांच फिल्में करने की क्षमता रखते हैं। फिलहाल पटकथा पर काम चल रहा है।"


 


Home | About Us | Feedback | Privacy Policy | Terms