27 सितम्बर 2012
करण जौहर और शाहरुख की दोस्ती किसी से छुपी नहीं है। लेकिन इन दोनों की दोस्ती किसी की राह में रोड़ा नहीं बन सकती है। खबर यह है कि इन दिनों करण सलमान की काफी तारीफ कर रहे हैं और करण ने कहा कि वह सलमान के बहुत बड़े प्रंशसक हैं। और करण ने यह भी कहा कि मैं सलमान के साथ काम करने लिये मरा जा रहा हूं। और मेरे ऑफिस में भी सलमान के काफी प्रंशसक हैं। मेरे राइटर और डायेरक्टर भी सलमान के फैन हैं। सलमान जब `झलक दिखला जा` के सेट पर आए थे तब सलमान और करण के बीच अच्छा तालमेल दिखा।
सलमान खान पिछले चार साल से हिट पर हिट फिल्में दे रहे हैं। हाल ही मैं आई सलमान की फिल्म एक था टाइगर काफी हिट रही है। आज बॉलीवुड में हर तरफ सलमान ही सलमान हैं और ऐसे में करण का सलमान की प्रशंसा करना लाजिमी है।