HindiLok Mobile edition
मुख्य पृष्ठ | राशिफल | खेल | बॉलीवुड

आस्ट्रेलियाई अभिनेत्री 'टैब्रेट बेथेल' 'धूम 3' में

28 सितम्बर 2012


लंदन। बॉलीवुड फिल्म 'धूम 3' में अब आपको आमिर खान और कैटरीना कैफ के साथ आस्ट्रेलियाई अभिनेत्री टैब्रेट बेथेल भी नजर आएंगी। मॉडल से अभिनेत्री बनी आस्ट्रलिया की रहने वाली बेथेल इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रख रही हैं।


फिल्म में काम कर रहे उदय चोपड़ा ने गुरुवार रात अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, "प्यारी टैब्रेट बेथेल का स्वागत कीजिए, जो आज ही 'धूम 3' से जुड़ी हैं।"


'धूम 3' पूर्व में बनी 'धूम' का तीसरा संस्करण है। पहली दो फिल्मों में अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा ने मुख्य भूमिका निभाई थी।


टैब्रेट ने अपना करियर वर्ष 2008 में टेलीविजन धारावाहिक 'लीजेंड ऑफ द सीकर' से शुरू किया और उसके बाद उन्होंने अन्य धारावाहिक 'द क्लीनिक' में मुख्य भूमिका निभाई। वह 'स्ट्रेंजर्स लवर्स किलर्स' और 'एनीवन यू वांट' जैसी हॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

 


Home | About Us | Feedback | Privacy Policy | Terms