2 अक्टूबर 2012
मुम्बई। बॉलीवुड की 'ड्रीम गर्ल' अब डॉक्टर हेमामालिनी हो गई हैं। राजस्थान के उदयपुर स्थित सिंघानिया विश्वविद्यालय ने उन्हें डॉक्टरेट की मानद उपाधि दी है, जिससे उनके नाम के आगे 'डॉक्टर' जुड़ गया है।
हेमा को हालांकि इस डिग्री से अधिक खास यह लगा कि उनके साथ-साथ 'मेट्रो मैन' श्रीधरन को भी गुरुवार को डॉक्टरेट की मानद उपाधि दी गई और इस अवसर पर अभिनेत्री ने उनके साथ मंच साझा किया।
हेमा ने कहा, "श्रीधरन ने यातायात सम्पर्क के क्षेत्र में क्रांतिकारी काम किए। इसकी तुलना में समाज के लिए मेरा योगदान बहुत कम है। लेकिन उनके साथ मंच साझा कर मुझे खुशी हुई।"
उन्होंने कहा, "किसी विशिष्ट व्यक्ति के साथ सम्मानित होकर अच्छा लगता है। मैं समझती हूं कि मनोरंजन उद्योग के लोगों को अब अधिक गम्भीरता से लिया जा रहा है। अब यह नहीं समझा जा रहा कि हमारे पास दिमाग नहीं है।"