3 अक्टूबर 2012
लास एंजेलिस। अभिनेत्री कैथरीन जीटा जोन्स व उनके पति माइकल डगलस एक निजी समारोह में अपने विवाह की कसमें दोहराना चाहते हैं। दोनों का विवाह वर्ष 2000 में हुआ था। दोनों बीच में कठिन दौर से गुजरे हैं। डगलस को जहां गले के कैंसर की परेशानी हो गई थी, वहीं जीटा को बाईपोलर 2 बीमारी से उबरने के लिए पुनर्वास केंद्र जाना पड़ा था।
अब वे पुरानी कड़वी यादों को भुला देना चाहते हैं और अपने विवाह को और मजबूत बनाना चाहते हैं।
वेबसाइट 'डेलीस्टार डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक एक सूत्र ने कहा, "वे कठिनाई भरे सालों को पीछे छोड़ देना चाहते हैं। यह बरमुडा में एक निजी समारोह होगा।"
उनके दो बच्चे डायलन माइकल डगलस व कैरिस जीटा डगलस हैं।