
4 अक्टूबर 2012
लास एंजेलिस। मॉडल रोजी हटिंगटन व्हाइटली को अपने ब्रिटिश दोस्तों के लिए उनके देश का व्यंजन बनाना बेहद पसंद है। 25 वर्षीया रोजी अपने दोस्तों के बीच पाक कला के लिए मशहूर हैं और उनकी ये कोशिश होती है कि उनके घर से कोई भूखा न जाए।
'स्टाइल' पत्रिका के मुताबिक रोजी का कहना है कि लास एंजेलिस में उनके सारे दोस्त ब्रिटिश हैं और वह उनके लिए स्वादिष्ट व्यंजन बनाती हैं।
रोजी ने कहा, "मैं रोज सेहतमंद खाना बनाऊंगी लेकिन सप्ताह में एक दिन हम तला-भूना खाना खाएंगे। मेरा काम काफी जुनूनी हूं लेकिन मैं अंदर से काफी सामान्य महसूस करती हूं और मैं अपनी जिंदगी में सामान्य सी चीजें चाहती हूं।"