04 सितंबर 2012
बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन की हाल मे रिलीज़ हुई 'बोल बच्चन' काफी धमाका कर चूकी है। जिसने 100 करोड़ क्लब में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है। जिसकी वजह से डूबते करियर को थोड़ा सहारा ज़रुर मिला है।
महानायक अमिताभ बच्चन कहते हैं कि अभिषेक की 'बोल बच्चन' हिट हो चूकी है इससे खुश हूं पर दुख इस बात का है कि अबतक अभिषेक को बहुत अच्छी कामियाबी नहीं मिल पाई है। एक पिता होने के नाते बेटे को इतना संघर्ष करते देख दुख होता है। अमिताभ कहते हैं कि अभिषेक और मैं कम को लेकर कभी एक दूसरे से बात नहीं करते, हां पर जब कभी उसे कुछ सलाह लेनी होती है तब हम उस विषय के बारे में बात करते हैं।
इस साल अभिषेक की दो फिल्में रिलीज़ हुई थी- प्लेर्यस (फ्लॉप) और बोल बच्चन (हिट)। अब देखना होगा कि अभिषेक इस मौके का फायदा कैसे उठाते हैं और अपने पिता अमिताभ बच्चन को खुश कैसे करते हैं ?