7 अक्टूबर 2012
लास एंजेलिस । पॉप गायिका मैडोना की बेटी लॉडर्स अपनी मां के वजह से मिल रही प्रसिद्धि से दूर रहना चाहती हैं। 16 वर्षीय लॉर्डस न्यूयार्क के बाहर स्थित निजी विश्वविद्यालय के 'बार्ड कॉलेज' से कला विषय की पढ़ाई करना चाहती हैं।
वेबसाइट 'द सन डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक एक सूत्र ने कहा, "लॉर्डस घर छोड़ कर विश्वविद्यालय जाने का इंतजार नहीं कर सकतीं। उन्होंने इसके लिए तैयारी कर ली है। मैडोना काफी सख्त मां हैं, लेकिन लॉर्डस विद्रोह करती रही हैं। वह इस प्रसिद्धि से ऊब गई हैं।"
इस सूत्र के मुताबिक इस वजह से वह अपनी मां के साथ कभी भी मंच पर नहीं गईं।