HindiLok Mobile edition
मुख्य पृष्ठ | राशिफल | खेल | बॉलीवुड

एक्शन फिल्में करना चुनौतीपूर्ण : तुषार


8 अक्टूबर 2012

मुम्बई।  अभिनेता तुषार कपूर ने ज्यादातर हास्य फिल्में ही की हैं और उनका मानना है कि 'शूटआउट एट वडाला' के जरिए एक्शन की तरफ रुख करना उनके लिए बड़ी चुनौती है। तुषार ने कहा, "मैंने बहुत ज्यादा एक्शन नहीं किया है, इसलिए 'शूटआउट एट वडाला' मेरे लिए एक और बड़ी चुनौती होगी और यह देखना मेरे लिए काफी रोचक होगा कि दर्शक मुझे किस तरह से स्वीकारते हैं।
"

'गोलमाल' श्रृंखला की फिल्म में एक मूक व्यक्ति का किरदार करने वाले तुषार का मानना है कि इससे ज्यादा कठिन उनके लिए एक्शन करना है और इस फिल्म में उनका किरदार देख कर दर्शक अचम्भित हो जाएंगे।


हालांकि, तुषार 'बर्फी' जैसी फिल्म और विविधता से भरे किरदार करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, "यह मुझे मिलने वाले प्रस्ताव के ऊपर निर्भर करता है। मैं भविष्यवाणी नहीं कर सकता, इसलिए मैं आशा करता हूं कि मुझे गोलमाल और बर्फी जैसा चुनौतीपूर्ण किरदार मिले और विविधता से भरे किरदार करूं।"


संजय गुप्ता द्वारा निर्देशित 'शूटआउट एट वडाला' फिल्म 2013 मई में प्रदर्शित होगी।

 


Home | About Us | Feedback | Privacy Policy | Terms