HindiLok Mobile edition
मुख्य पृष्ठ | राशिफल | खेल | बॉलीवुड

राम गोपाल वर्मा ने की करण की तारीफ

8 अक्टूबर 2012

मुम्बई।  फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा का निर्देशक करण जौहर के साथ प्यार और नफरत का रिश्ता बरकरार है। करण की फिल्मों पर अक्सर व्यंग्य करने वाले वर्मा ने ट्विटर पर उनकी नई फिल्म 'स्टूडेंट आफ द ईयर' के शुरुआती दृश्यों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, " यह फिल्म वास्तव में ईमानदारी से बनाई गई करण जौहर और भारतीय सिनेमा की सबसे बेहतरीन फिल्म है। मुझे इस फिल्म की शुद्धता, बेहतरीन काल्पनिकता, असाधारण मौलिकता और असाधारण निर्देशन पसंद आया।"


वर्मा के मुताबिक करण, महबूब खान, वी शांताराम, राज कपूर, गुरु दत्त और बिमल राय जैसे महान निर्देशकों से भी आगे निकल गए हैं।


'भूत' और 'सरकार' जैसी बेहतरीन फिल्में बनाने वाले वर्मा ने कहा, "स्टूडेंट आफ द ईयर' के शुरुआती दृश्य देख कर मुझे कुछ-कुछ हो गया। मेरा यह गहरा विश्वास है कि यह फिल्म '3 ईडियट' के रिकार्ड को तोड़ देगा।"


'स्टूडेंट आफ द ईयर' 19 अक्टूबर को प्रदर्शित हो रही है।

 


Home | About Us | Feedback | Privacy Policy | Terms