HindiLok Mobile edition
मुख्य पृष्ठ | राशिफल | खेल | बॉलीवुड

सैफ-करीना की शादी की तैयारियां हो रहीं हैं जोर-शोर से!


10 अकटूबर 2012

 

सैफ-करीना की शादी में महज कुछ दिनों का ही वक्त रह गया है लेकिन अभी तक शादी को लेकर सैफ-करीना चुप हैं। खबरों की मानें तो इस शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। सैफ-करीना के शादी का जश्न मनाने के लिये कई फाइव स्टार होटलों में बुकिंग करवा दी गयी है। सैफ-करीना पिछले 5 साल से एक-दूसरे के साथ हैं। और कुछ दिनों बाद शादी के बंधन में बंध जायेंगें। खबर है कि सैफ-करीना ने शादी के पहले के लिये होटल बुक किया है।


एक दैनिक के अनुसार सूत्रो के हवाले से यह खबर मिली कि शादी के विभिन्‍न कार्यक्रमों के लिए 13 से 17 अक्‍टूबर तक होटल को बुक किया है। ये सभी कार्यक्रम इनकी शादी से पहले होंगे। खबरों के मुताबिक इसी तारीख में में जुहू में एक और फाइव स्‍टार होटल और गुड़गांव में भी एक होटल में बुकिंग की है। करीना-सैफ की शादी में केवल कुछ दिन बाकी रह गयें हैं। और शादी की इन तैयारियों को देखकर तो ऐसा लग रहा है कि सैफ-करीना की शादी काफी शानदार और खास होगी।


Home | About Us | Feedback | Privacy Policy | Terms