HindiLok Mobile edition
मुख्य पृष्ठ | राशिफल | खेल | बॉलीवुड

'मक्खी' में दिखेगी सलमान के डांस स्टाइल की झलक

10 अक्टूबर 2012

चेन्नई। दक्षिण के फिल्म निर्देशक एस.एस .राजमौली ने तेलुगू में बनी एनिमेटेड फिल्म 'ईगा' के हिंदी संस्करण 'मक्खी' के एक दृश्य को अजय देवगन को समर्पित करने के बाद अब इसमें सलमान खान की नृत्य शैली जोड़ी है। एक सूत्र ने कहा, " 'मक्खी' फिल्म के अंत में एक दृश्य में मक्खियां सलमान खान की चर्चित नृत्य शैली पर तौलिए के साथ डांस करते दिखेंगी।"


इसके पहले उन्होंने इसके तमिल संस्करण 'नान ए' और तेलुगू संस्करण ईगा के इसी दृश्य में क्रमश: अभिनेता विजय और चिरंजीवी के नृत्य को शामिल किया था।


12 अक्टूबर को प्रदर्शित हो रही इस फिल्म की कहानी एक व्यक्ति के जीवन पर आधारित है जिसमें वह अपनी मौत का बदला लेने और अपनी प्रेमिका की रक्षा के लिए एक मक्खी के रूप में फिर से जन्म लेता है।

 


Home | About Us | Feedback | Privacy Policy | Terms