11 अक्टूबर 2012
लंदन। चर्चित संगीत बैंड 'गर्ल्स अलाउड' ने 19 अक्टूबर को अपनी वापसी की घोषणा की है। नवम्बर में 10वां साल पूरा कर रहे इस बैंड द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर उल्टी गिनती करने वाली एक घड़ी लगाई गई है।
वेबसाइट 'द सन डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक इस बैंड की गायिका नैडिन कोएल, निकोला राबर्ट, किम्बर्ले वाल्श , सारा हार्डिग और चेरिल कोल हैं। इस बैंड ने अपनी वापसी के लिए एक वीडियो की शूटिंग की है जिसे अलग-अलग रिकार्ड किया गया।
'लाइफ गॉट कोल्ड', 'द प्रोमिस' और 'अनटेचबल' इस बैंड के चर्चित गानों में से है।