15 अक्टूबर 2012
मुम्बई। सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी की पत्नी मनीषा ने बेटे को जन्म दिया है। रत्नानी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, "मनीषा डी रत्नानी और मुझे पुत्र की प्राप्ति हुई है! मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।" इससे पहले उनकी दो बेटियां हैं।
अभिनेता अरशद वारसी ने रत्नानी को बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा, "डब्बू रत्नानी आपको बधाई और आपके नवजात बेटे को खूब सारा प्यार।"