HindiLok Mobile edition
मुख्य पृष्ठ | राशिफल | खेल | बॉलीवुड

खत लिखती थीं लुईस

15 अक्टूबर 2012  


लंदन। ब्रिटिश गायिका लियोना लुईस कहती हैं कि जब उन्हें कोई व्यक्ति पसंद आ जाता था तो वह अक्सर उसे खत लिखती थीं। वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक 27 वर्षीया लुईस इन दिनों 'वन डायरेक्शन' के सितारे लिएम पेनी संग समय बिता रही हैं। वह स्वीकार करती हैं कि जब युवकों को पसंद करने की बात आती है तो वह थोड़ी झिझक महसूस करती हैं।


उन्होंने कहा, "मैं जिन युवकों को पसंद करती थी उनसे सीधे सम्पर्क करने की बजाए उन्हें खत लिखती थी।"

 


Home | About Us | Feedback | Privacy Policy | Terms