16 अक्टूबर 2012
मुम्बई। अभिनेता सैफ अली खान के साथ मंगलवार को शादी के बंधन में बंधी अभिनेत्री करीना कपूर के पूर्व पुरुष मित्र शाहिद कपूर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि करीना शादी के बाद भी फिल्मों में काम करती रहेंगी। संवाददाताओं ने अभिनेता शाहिद से पूछा कि वह सैफ संग करीना की शादी पर क्या कहना चाहेंगे तो उन्होंने कहा, "शादी बहुत बड़ा फैसला और मौका होता है। मैं उन्हें शादीशुदा जीवन की शुभकामनाएं देता हूं। मुझे उम्मीद है कि करीना फिल्मों में काम करती रहेंगी क्योंकि वह बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं।"
शाहिद ने यह बातें पायनियर इंडिया इलेक्ट्रॉनिक के एक कार्यक्रम के मौके पर कही।
वैसे शाहिद ने अभी तक अपनी शादी को लेकर कोई योजना नहीं बनाई है।
उन्होंने कहा, "मैंने अभी अपनी शादी को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है। आप लोग मेरे लिए कोई लड़की खोज दीजिए, जिसके साथ मैं प्यार में डूब सकूं। लेकिन मैं जब भी शादी करूंगा, तो उसे नहीं छुपाऊंगा। मीडिया का स्वागत होगा।"