HindiLok Mobile edition
मुख्य पृष्ठ | राशिफल | खेल | बॉलीवुड

'सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक' ऑस्कर नामांकन की दौड़ में आगे': अनिल कपूर

19 अक्टूबर 2012


मुम्बई। बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर का मानना है कि अनुपम खेर अभिनीत फिल्म 'सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक' ऑस्कर नामांकन की दौड़ में सबसे आगे है। गुरुवार शाम आयोजित मुम्बई फिल्म महोत्सव के अवसर पर अनिल ने कहा, "वह एक ऐसे अभिनेता हैं जो 'हम आपके हैं कौन', 'राम लखन', 'बेटा', 'सारांश', 'डैडी' जैसी फिल्मों का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं। उसके बाद उन्होंने 'बेंड इट लाइक बेकहम' और अब 'सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक' में काम किया है और मैं विश्वास के साथ कह रहा हूं कि यह ऑस्कर नामांकन की दौड़ में सबसे आगे है।"


14वें 'मुम्बई फिल्म महोत्सव' का शुभारम्भ डेविड ओ.रसेल निर्देशित फिल्म 'सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक' से हुआ। फिल्म में अनुपम एक भारतीय चिकित्सक की भूमिका में हैं। इसमें ब्रैडली कूपर, जेनिफर लॉरेंस, राबर्ट डी नीरो और क्रिस टकर जैसे हॉलीवुड की बड़ी हस्तियों ने काम किया है।

 


Home | About Us | Feedback | Privacy Policy | Terms