24 अक्टूबर 2012
मुम्बई। अभिनेत्री से निर्देशक बनी पूजा भट्ट का कहना है कि वह हिन्दी फिल्मों में समलैंगिकों का हास्यास्पद चित्रण देखकर थक चुकी हैं। पूजा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, "शायद एक दिन ऐसा आएगा जब हम हिन्दी फिल्मों में समलैंगिकों का चित्रण उसी गरिमा के साथ करेंगे, जिसके वे हकदार हैं। केवल हंसी के उद्देश्य से समलैंगिकों के चित्रण को देखते-देखते थक गई हूं।"
उनकी सौतेली बहन आलिया ने फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' से अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत की है। इस फिल्म में ऋषि कपूर को समलैंगिक की भूमिका में दिखाया गया है। इस फिल्म में उनका लुक भी पूरी तरह से समलैंगिकों जैसा है।