25 अक्टूबर 2012
नई दिल्ली। लम्बे अरसे बाद आमिर और रानी मुखर्जी फिर से एक बार फिल्म तलाश में नजर आयेंगें। इस फिल्म में आमिर और रानी के अलावा करीना कपूर भी खास भूमिका में हैं। इस फिल्म की खास बात यह है कि इस फिल्म की शूटिंग मुम्बई के उन इलाकों में हुई है जिन्हें धीरे-धीरे तोड़ा जा रहा है असली मुम्बई का अहसास कराने के लिए आमिर खान अभिनीत इस फिल्म की शूटिंग चारनी रोड, लोअर परेल, कोलाबा, ग्रांट रोड और मध्य मुम्बई में की गई है। इस फिल्म की निर्देशक रीमा कागती है। 'तलाश' में आमिर खान सुर्जन सिंह शेखावत नाम के पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं। और रानी आमिर की पत्नी की भूमिका में हैं। हीरोइन के बाद करीना ने इस फिल्म में भी काफी बोल्ड किरदार निभाया है। करीना इस फिल्म में कॉल गर्ल के रोल में नजर आयेंगीं। साथ करीना की यह शादी के बाद पहली फिल्म है। और रानी की बात की जाये तो हाल ही में रिलीज हुई रानी की फिल्म अय्या सफल साबित नहीं हुई और यही हाल करीना की हीरोइन का भी रहा। फिलहाल इन दोनों को तलाश से काफी उम्मीदें हैं। खबरों की माने तो तलाश 30 नंवबर को रिलीज हो रही है।
सूत्रों के अनुसार इस फिल्म की खास बात यह है कि शूटिंग स्टूडियो के बजाय वास्तविक स्थानों पर की गई है। शूटिंग के लिए 520 स्थानों को छांटा गया था जिनमें से 47 का चयन किया गया। फिलहाल इस फिल्म का इंतजार सभी को बेसब्री से है।