29 अक्टूबर 2012
ग्रेटर नोएडा। महान गिटार वादक कार्लोस सांताना ने ग्रेटर नोएडा में रविवार को आयोजित संगीत कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और वहां बैठे दर्शक उनसे बार-बार और गीत सुनाने की मांग करते रहे। कार्लोस की यहां यह पहली प्रस्तुति थी। हजारों प्रशंसकों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा, "भारत आना रोशनी से जुड़ने के समान है। हम यहां आकर काफी सम्मानित महसूस कर रहे हैं।"
भारत दौरे के दौरान उन्होंने दो घंटे तक प्रस्तुति दी और उन्होंने कहा कि वह खुद को धन्य मान रहे हैं।
'फार्मूला वन रॉक्स' संगीत समारोह में अपनी प्रस्तुति के दौरान सांताना ने कहा, "आप सभी का आभार। मैं दिल्ली आकर धन्य हो गया और आपके दिल से जुड़ा महसूस करता हूं। हम सभी एक परिवार हैं। हम विश्व के सभी देशों की सरकारों को शांति में न कि क्रूरता में निवेश के लिए आमंत्रित करना चाहते हैं।"