29 अक्टूबर 2012
मुम्बई। मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने दिवंगत फिल्मकार यश चोपड़ा के घर पर उनकी पत्नी पामेला से मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने अतीत के सम्बंध में काफी सारी बातें कीं। अमिताभ ने ट्विटर पर रविवार रात को लिखा, "यश जी के घर गया और पामेला के साथ समय बिताया। इस स्थान के साथ कई सारी यादें जुड़ी हैं।"
यश चोपड़ा का 21 अक्टूबर को निधन हो गया था। वह 80 साल के थे।
अमिताभ ने यश चोपड़ा के साथ कई यागदार फिल्में की हैं, जिनमें 'कभी-कभी', 'त्रिशूल' और 'सिलसिला' शामिल हैं।