3 नवंबर 2012
मुम्बई। फिल्म 'जब तक हैं जान' का शीर्षक गाना निर्देशक यश चोपड़ा के निधन की वजह से नहीं फिल्माया जा सका। लेकिन इस गाने को फिल्म के आखिर में दिखाया जाएगा, जिसमें शूटिंग के दौरान के दृश्य शामिल किए जाएंगे।
यश शुरुआत में ही इस गाने को उनके पसंदीदा स्थान स्विट्जरलैंड में अभिनेत्री कैटरीना कैफ पर फिल्माना चाहते थे। लेकिन यश चोपड़ा का 21 अक्टूबर को निधन हो गया।
लेकिन अब यह गाना इस्तेमाल किया जाएगा। गत सप्ताह यश राज फिल्म्स स्टूडियो में हुई बैठक के दौरान उनके बेटे आदित्य ने गीतकार गुलजार के साथ यह फैसला किया।
एक सूत्र ने कहा, "गुलजार का मानना है कि गाना बरबाद नहीं होना चाहिए क्योंकि यह फिल्म का शीर्षक गाना है और यह चोपड़ा के दिल के करीब था। हालांकि, चोपड़ा यह गाना नहीं फिल्मा सके लेकिन इस गाने का इस्तेमाल फिल्म के आखिर में किया जाएगा।"
सूत्र के मुताबिक चोपड़ा की बेहतरीन विदाई के रूप में इस फिल्म को तैयार किया जा रहा है।
फिल्म में अभिनेत्री कैटरीना, अनुष्का शर्मा और अभिनेता शाहरुख खान हैं। फिल्म दीपावली के दिन 13 नवम्बर को प्रदर्शित होगी।