HindiLok Mobile edition
मुख्य पृष्ठ | राशिफल | खेल | बॉलीवुड

एक्शन फिल्में करना चाहती हैं ईशा गुप्ता

 5 नवंबर 2012

मुम्बई। फिल्म 'चक्रव्यूह' से चमक दमक भरी छवि को तोड़ने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता अब एक्शन पर आधारित फिल्में करना चाहती हैं। 'ब्लेंडर्स प्राइड फैशन शो' के दौरान 26 वर्षीय ईशा ने कहा कि वह ऐसी फिल्म करना चाहेंगी जो वास्तव में पूरी तरह से एक्शन फिल्म हो और उन्हें यह बिल्कुल नहीं पता कि उन्हें ऐसी फिल्में क्यों पसंद हैं।


ईशा ने फिल्म 'जन्नत 2' से बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी और उनकी हालिया प्रदर्शित फिल्म 'राज 3' और 'चक्रव्यूह' थी।


जब उनसे पूछा गया कि नकारात्मक किरदार निभाने वाले किस खास अभिनेता के साथ लड़ना चाहेंगी तो उन्होंने कहा, "ऐसा कोई खास खलनायक नहीं है। फिल्मी पर्दे पर दिखने वाले ये खलनायक वास्तविक जिंदगी में काफी अच्छे होते हैं। जैसे कि 'चक्रव्यूह' के मनोज वाजपेयी। जब आप उनसे मिलेंगे तब आपको पता चलेगा कि उनसे ज्यादा मजाकिया कोई नहीं है।"

 


Home | About Us | Feedback | Privacy Policy | Terms