26 नवंबर 2012
मुम्बई। अभिनेत्री लारा दत्ता 20 जनवरी को अपनी बेटी का पहला जन्मदिन मनाने के बाद दोबारा फिल्मों की शूटिंग शुरू करेंगी। 34 वर्षीय लारा ने कहा, "मैं जनवरी में बिजॉय नाम्बियार की फिल्म 'डेविड' से वापसी करूंगी, आप मुझे इसमें एक छोटी भूमिका में देखेंगे। जैसी ही हम ऑस्ट्रेलियन ओपन से वापस आएंगे और सायरा का पहला जन्मदिन मनाएंगे, मैं फिल्म की शूटिंग शुरू कर दूंगी।"
उन्होंने कहा, "मैं अपने काम का आनंद लेती हूं और मैंने हमेशा कहा है कि मां बनना या शादी करना मुझे धीमा नहीं कर सकता। मैं अपने करियर का आनंद लेती हूं, मुझे कुछ स्थानों पर पहुंचना है, मैं नए काम के बारे में सोच रही हूं। इसलिए यह सबकुछ काम का हिस्सा है और मुझे काम पर वापस आना पसंद है।"
इस बीच लारा अपनी काया से खुश है और जिम से ज्यादा अपनी बेटी के साथ वक्त बिताना चाहती हैं।