27 नवंबर 2012
मुंबई। मॉडल से अभिनेता बने अर्जुन रामपाल सोमवार को अपने 40वें जन्मदिन पर कच्छ में एक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त रहे।
अर्जुन ने बताया, "मैं इस वक्त कच्छ में शूटिंग कर रहा हूं और जन्मदिन के बारे में कोई योजना नहीं है।"
अर्जुन कच्छ में निखिल आडवाणी की फिल्म 'डि डे' की शूटिंग कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अर्जुन की पत्नी मेहर ने उनके लिए 29 नवम्बर को मर्राकेश में बड़ी पार्टी का आयोजन किया है।
इस बारे में पूछे जाने पर अर्जुन कहते हैं, "मुझे इस बारे में कुछ भी पता नहीं है। देखते हैं क्या होता है। अभी के लिए ऐसा कुछ नहीं होने वाला है।"
खबरों की माने तो अर्जुन के जन्मदिन की पार्टी में फिल्म जगत के नामचीन सितारों की पत्नियों के मर्राकेश में होने की उम्मीद है।