HindiLok Mobile edition
मुख्य पृष्ठ | राशिफल | खेल | बॉलीवुड

अल्ताफ राजा की फिर से वापसी

 
28 नवंबर 2012

मुम्बई।  'तुम तो ठहरे परदेशी, साथ क्या निभाओगे' के लिए चर्चित कव्वाली गायक अल्ताफ अगले साल फिर इसी गाने की अगली कड़ी लेकर आएंगे। उन्होंने कहा कि इसकी धुन वैसी ही होगी, सिर्फ बोल अलग होंगे। गायक ने यहां कहा, "तुम तो ठहरे परदेशी गीत को लेकर अल्ताफ राजा को जाना जाता है। मैं अगले साल इस गीत की दूसरी कड़ी लेकर आउंगा। इसके बोल अलग होंगे, कहानी अलग होगी। और यह अप्रैल के आसपास आएगी।"


45 वर्षीय गायक ने कहा, "गीत का मुखरा समान होगा, लेकिन गीत के आगे के हिस्से का बोल अलग होगा।"


उन्होंने 'परदेशी बाबू', 'कम्पनी', 'टूनपुर का सुपर हीरो' के लिए भी गीत गाया है।


 


Home | About Us | Feedback | Privacy Policy | Terms