28 नवंबर 2012
मुम्बई। अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा जल्द ही '10 एमएल लव' में दिखेंगी। यह फिल्म विलियम शेक्सपीयर की रचना पर आधारित है। अभिनेत्री ने कहा कि फिल्म का नाम दर्शकों को खींचेगा। टिस्का ने यहां कहा, "यह शेक्सपीयर की कृति 'ए मिडसमर नाइट्स ड्रीम' पर आधारित है। फिल्म का अनोखा नाम निश्चित रूप से दर्शकों को खींचेगा।"
उन्होंने कहा, "मैंने जब इस नाम '10 एमएल लव' को सुना तो बहुत रोमांचित हुई। फिल्म की पूरी कहानी प्यार बढ़ाने वाले एक पेय पदार्थ और इसे पीने से लोगों के जीवन में आए बदलाव के चारों ओर घूमती है।"
टिस्का ने कहा कि काश ऐसा पेय पदार्थ वास्तव में होता और इसे पीने के बाद लोग प्यार में पड़ जाते और दुनिया की सारी समस्या खत्म हो जाती।
फिल्म का निर्देशन शरत कटारिया ने किया है और इसकी मुख्य भूमिका में रजत कपूर, पूरब कोहली, कोयल पुरी और तारा शर्मा भी हैं। फिल्म सात दिसम्बर को रिलीज होगी।